By Team KalamBai
Royal Enfield ने अपनी नयी हंटर 350 को इंडियन मार्किट पर लॉन्च कर दिया है जो की 8 रंगों में आएगी।
Royal Enfield ने हंटर 350 को 1.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, और इसकी टॉप मॉडल की कीमत 1,86,528 लाख से है।
Royal Enfield हंटर 350 को अभी दो वैरिएंट्स Retro और Metro ऑफर में है, बाद में Dapper Series और Rebel Series भी उपलब्ध होंगे।
Royal Enfield हंटर 350 में 349cc सिंगल-सिलेंडर का इंजन है जो 20.2bhp और 27Nm का टार्क देता है।
Royal Enfield हंटर 350 के रेट्रो मॉडल में हलोजन बल्ब है और मेट्रो मॉडल एलईडी दी गयी है।
हंटर 350 के Retro मॉडल में पीछे drum ब्रेक्स और single-channel ABS दिया है और Metro मॉडल में दोनों छोर disc ब्रेक्स और dual-channel ABS दिया गया है।
Royal Enfield हंटर 350 के सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ड्यूल रियर शॉक दिए गए है ,