Hanuman Ji Good Morning Wishes with Images: इन गॉड मॉर्निंग शुभकामनायों के जरिए सबको भेजें बजरंग बली का आशीर्वाद

Hanuman Ji Good Morning Wishes with Images : भगवान हनुमान का प्रिय दिन मंगलवार होता है। तो आप इस दिन भगवान हनुमान का नाम लेकर अपने दिन की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं। हम आपके लिए बजरंबली के गुड मॉर्निंग शुभकामनाएं लेकर आए है। जिनसे आप अपना दिन शुभ बन सकेंगे और इन गॉड मॉर्निंग शुभकामनायों के जरिए सबको आप बजरंग बली का आशीर्वाद भेज सकतें हैं। आप इन शुभकामनायों को अपने वहाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status)पर भी लगा सकते है।
|| सुप्रभात || 🌸🙏🏻
|| जय बजरंग बली || 🙏🏻🌻🌼

जिनके मन में बसते है श्री राम,
जिनके तन में बसते है श्री राम,
जग में सबसे हैं वो महा बलवान
ऐसे प्यारे है मेरे वीर हनुमान ||
|| सुप्रभात || 🌸🙏🏻
|| जय हनुमान || 🙏🏻🌻🌼

अपने सीने में बसा लिया
जिसमें प्रभु श्री राम को,
ऐसी प्रभु भक्ति ना देखी
है नमन भक्त हनुमान को ||
|| सुप्रभात || 🌸🙏🏻
|| जय हनुमान || 🙏🏻🌻🌼
सब सुख लहै तुम्हरी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना ||
|| सुप्रभात || 🌸🙏🏻
|| जय हनुमान || 🙏🏻🌻🌼
|| जय हनुमान || 🙏🏻🌻🌼
विश्वास में जिसके जीत है,
फिर क्यों लगाए अनुमान
भक्त वह निर्भय है,
जिसका ईश्वर है हनुमान ||
|| सुप्रभात || 🌸🙏🏻
|| जय हनुमान || 🙏🏻🌻🌼
ॐ राम रामाया नमः
आपका मंगलवार शुभ हो ||
|| सुप्रभात || 🌸🙏🏻
|| जय बजरंग बली || 🙏🏻🌻🌼
मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या हैं,
जिससे तेरे नाम का इतना आतंक हैं,
मैंने कहा भाई मेरा दिल नरम हैं,
दिमाग गरम हैं।
बस बाकी सब, मेरे बजरंगबली का करम हैं ||
|| सुप्रभात || 🌸🙏🏻
पूरी करना मेरी हर एक आस,
हनुमान बाबा मुझे न करना निराश,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता है आराम,
इस जग में सबसे बड़ा मंत्र जय हनुमान, जय श्री राम ||
|| सुप्रभात || 🌸🙏🏻
|| जय बजरंग बली || 🙏🏻🌻🌼
पहने लाल लंगोट
हाथ में सोटा,
दुश्मन को करते है नाश
भक्त को नहीं करते है निराश ||
|| सुप्रभात || 🌸🙏🏻
|| जय बजरंग बली || 🙏🏻🌻🌼

अधिक जानकारी के लिए The KalamBai को फॉलो करें और अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *