Disha Patani ने दिखाया अपना देसी अंदाज, Photos देख फैंस के उड़े होश

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने बोल्ड एंड हॉट अवतार के लिए सोशल मीडिया में हमेशा छाई रहती है। कभी उनके बोल्ड लुक को फैंस पसंद करते है तो कभी उनके लुक को ट्रोल किया जाता है। लेकिन आज उनके इस अवतार के लिए उन्हें काफी तारीफे मिल रही है , जो कि हमें कम देखने को मिलती है। जी हाँ, दिशा ने आज अपने सोशल मीडिया में अपना देसी लुक की तस्वीरें शेयर की है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। दिशा ने इस लुक में लाइट ग्रीन का डिज़ाइनर अनारकली सूट पहना है। जिसके लिए उन्हें दर्शकों की तरफ से तारीफें मिल रही हैं।

दिशा पाटनी का देसी अवतार( Disha Patani Desi Avtaar)

Disha Patani Desi Look

दिशा पाटनी ने इस ट्रेडिशनल लुक ने फैंस का तो दिल जीत ही लिया है , साथ में टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) की मम्मी और उनकी बहन आयशा श्रॉफ(Ayesha Shroff) भी उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रही है। आपको बता दें, दिशा और टाइगर श्रॉफ काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Disha Patani Anarkali Suit

दिशा का यह अनारकली सूट असल( Asal) से अबू संदीप ने डिज़ाइन(Abu Sandeep) किया है।

Disha Patani Green Suit

जैसा की आप देख रहे हैं ,दिशा इस सूट में अलग-अलग पोज़ दे रही है। स्टाइल की बात करें तो इस अनारकली सूट के साथ दिशा ने कढ़ाईदार दुपट्टा लिया है।

Disha Patani Traditional Look

दिशा ने इस लुक में हल्का मेकअप किया है और इसमें उन्होंने बालों को खुल्ला रखा है। साथ में, उन्होंने बालियां और हाथों में अंगूठियां पहनी हुई है। जो उनको पूरा एथनिक लुक दे रहा है।

Disha Patani Ethnic Look

दिशा फ़िलहाल अपना ज्यादा ध्यान एक्टिंग और फिटनेस पर दे रही हैं। उनकी फिटनेस की दीवानगी आप उनके सोशल हैंडल पर देख सकते है। उनको आखिरी बार सलमान खान (Salman Khan)की राधे में देखा गया था।

अधिक जानकारी के लिए The KalamBai को फॉलो करें और अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें