SBI Salary account benefits: हर नौकरीपेशा व्यक्ति के पास अपनी महीने की वेतन पाने के लिए उसका सैलरी अकाउंट जरूर होगा। कंपनी हर महीने आपके सैलरी अकाउंट में आपकी तन्खा को क्रेडिट करती है। कभी-कभी कई कंपनी आपके पुराने अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कन्वर्ट कर देती है। या कई कंपनी आपको नए सैलरी अकाउंट बनाने का विकल्प भी देती है और कोई -कोई कंपनियां आपको ये भी विकल्प देती है कि आपको अपना सैलरी किस बैंक में खुलवाना है। ऐसे में अगर आपका सैलरी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में है तो, SBI आपको ऐसे जबरदस्त फायदे देता है , जिसका लाभ आप आराम से प्राप्त कर सकते है।
SBI ने अपने आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर सारी जानकारी दी है। एसबीआई में सैलरी अकाउंट के फायदे में बीमा लाभ शामिल हैं इसके साथ में व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan), गृह ऋण (Home Loan), कार ऋण (Car Loan), शिक्षा ऋण (Education Loan)आदि में भी छूट दी गई है। इसके अलावा और अन्य लाभ भी है जो एक एसबीआई सैलरी अकाउंट होल्डर को पता होना चाहिए और यह जानकारी उनको भी बताए जिनके पास एसबीआई में वेतन खाता है।
SBI सैलरी अकाउंट के यह हैं 5 सुविधाएं ,जिसकी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए :
- आकस्मिक मृत्यु पर मिलेगा लाभ(Accidental Death Cover) : अगर आपका सैलरी अकॉउंट एसबीआई है तो आप 20 लाख आकस्मिक मृत्यु कवर के हकदार हैं। इसका मतलब है की SBI अपने ग्राहकों को डेथ बेनीफिट भी देता है।
- हवाई दुर्घटना में मृत्यु पर लाभ(Air Accidental Death Cover) : एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट http://sbi.co.in के मुताबिक हवाई दुर्घटना में मृत्यु में, एसबीआई सैलरी अकॉउंट होल्डर को एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (मृत्यु) देता है। इस कवर में सैलरी होल्डर 30 लाख तक का हकदार है।
- लोन प्रोसेसिंग फीस में मिलेगा 50% की छूट : SBI अपने सैलरी अकॉउंट ग्राहकों को होम लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन जैसे कई लोन पर 50 फीसदी प्रोसेसिंग फीस का लाभ देता है।
- ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी(Overdraft Facility) : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने सैलरी अकॉउंट होल्डर्स को भी ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधा देता है। एसबीआई बैंक भारत का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है जो की वेतन खाता धारकों को ओवर ड्राफ्ट सुविधा के तहत दो महीने के वेतन तक ओवरड्राफ्ट देता है।
- लॉकर शुल्क में मिलती हैं छूट(25% Off in Locker Charges ): एसबीआई अपने सैलरी अकाउंट होल्डर्स को लॉकर शुल्क पर 25 प्रतिशत तक छूट देता है। इसका मतलब SBI में सैलरी अकाउंट होने से आपको कई जबरदस्त लाभ मिलते हैं।
अगर आपका भी SBI में सैलरी अकाउंट है तो आप भी इन लाभों का फायदा ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए The KalamBai को फॉलो करें और अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें।