Post Office Scheme

Post Office Scheme – पोस्ट ऑफिस की ये 9 जबरदस्त स्कीम जिनमें निवेश करने से मिलेगा डबल पैसा – जानें सभी योजनाओं की पूरी जानकारी

Post Office Saving Scheme: आज के इस महंगाई के समय में सिर्फ नौकरी से ही है घर नहीं चलता है, बल्कि साथ में बचत(Saving) और निवेश(Investment) दोनों करना जरुरी हो गया है। ऐसे में लोग अपने बचत को किसी बिज़नेस या शेयर मर्कटे में निवेश करना शुरू कर देते हैं। लेकिन यहां भी एक तरह से पूरी गारंटी नहीं होती है कि आपका निवेश किया हुआ पैसा आपको मिलेगा भी या नहीं। तो ऐसी परेशानी का समाधान आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। जहाँ आप अपने सेविंग को निवेश कर सकते है और साथ में आपको अच्छा मुनाफा भी वापिस मिल जाएगा।

सरकार ने पोस्ट ऑफिस के द्वारा कई बचत स्कीम निकाले है। जहाँ आप अपने बचत की राशि को निवेश कर अच्छा मुनाफा पा सकते है। इन स्कीम्स में कोई भी निवेश कर सकता है , चाहे आप नौकरी करते हो या खेती करते हो या खुद का बिज़नेस ही को न हों , आप इन स्कीम्स का लाभ उठा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस(Post Office) द्वारा जो भी स्कीम्स है वह आपके निवेश के अनुसार आपको रिटर्न दी जाती है। इसकी खास बात यह है कि यह आपके निवेश की सिक्योरिटी के साथ रिटर्न की पूरी गारंटी देता हैं। पोस्ट ऑफिस में आप 100 रुपये से लेकर लाखों तक का निवेश कर Schemes का फायदा उठा सकते है। अगर आपने पोस्ट ऑफिस में किसी भी स्कीम में पहले से ही निवेश किया है या आगे करना चाहते है, लेकिन आपको नहीं पता है की इन स्कीम्स से आपको कितना रिटर्न मिलेगा। तो आज हम आपको इसके बारें में पूरी डिटेल में बताने वाले है की आपका पैसा किस स्कीम के अनुसार कितने दिन में डबल हो जायेगा।

यह जानने के लिए की किस स्कीम में आपको, कितने दिनों में पैसा डबल होगा, उसके लिए आपको बीएस यह जानना है कि इसके लिए आपको बस यूनिवर्सल फॉर्मूला की जरूरत है, इसका दूसरा नाम Formula 72 है। इसी फॉर्मूले के अनुसार आपको 72 में ब्याज दर से भाग करना होगा और जो भी परिणाम आएगा वह बातएगा की किस साल में आपका पैसा डबल हो जाएगा। आइए, जानते हैं इस फॉर्मूले के आधार पर उन 9 प्रमुख योजनाओं के बारे में….

1.पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम (Post Office Saving Scheme)

डाकघर में सेविंग स्कीम के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम एक सबसे अच्छी स्कीम है। इस स्कीम में 4.4 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित की गई है। फॉर्मूला 72 के अनुसार इस स्कीम में आप निवेश करते है तो आपको 18 साल बाद पैसा डबल मिलेगा।

2. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme)

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम योजना भी छोटे निवेश के लिए अच्छा विकल्प है। इस योजना में पोस्ट ऑफिस अभी 6.6 फीसदी ब्याज दर दे रहा है। अगर इस योजना में निवेश करते है तो आपको 10.91 यानी करीब 11 साल में पैसा डबल मिलेगा।

3.किसान विकास पत्र (Post Office Kisan Vikas Patra Scheme)

किसान विकास पत्र योजना निवेश के लिए अच्छा विकल्प है। इस स्कीम में आपको अच्छा रिटर्न मिलता है। इस योजना के तहत अभी 6.9 फीसदी ब्याज दर तय की गई है। इसका मतलब आपके पैसों को दोगुना होने में 124 महीने में यानी 10 साल 4 महीने में लगेंगे। इस योजना में कम से कम 1000 रुपये का निवेश शुरू है और धिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं हैं।

4.सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)

डाकघर की सुकन्या समृद्धि योजना ने लोगों का ध्यान अपनी और जल्दी ही खींच लिया था। यह योजना बेटियों के नाम पर सरकार ने चलाई हैं। इस योजना में इस समय ब्याज दर 7.6 फीसदी है। इस योजना में निवेश करने में 9 साल 6 महीने के बाद में उसका पैसा डबल हो कर उसे मिल जाएगा।

5.पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाॅजिट (Post Office Time Deposit)

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाॅजिट की योजना में पोस्ट ऑफिस 1 से 3 साल के टाइम डिपॉजिट पर 5.5 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है। इस योजान के तहत मिल रहा ब्याज दर को 72 फार्मूला से भाग किया जाए तो परिणाम 13.09 आता है। इसका मतलब की इस योजना में आपको करीब 13 साल बाद आपको आपका निवेश किया हुआ पैसा डबल मिलेगा। इसके अलावा इसी योजना में 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर पोस्ट ऑफिस से आपको 6.7 फीसदी ब्याज दर देता है और आपका पैसा करीब 10 साल, 9 महीने में डबल होकर आपको मिल जाएंगे।

6.नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate)

डाकघर नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम पर काफी अच्छा रिटर्न दे रहा है। इस योजना में इस समय निवेश करने पर 6.8 फीसदी ब्याज दर दिया जा रहा है। इसका मतलब आपको इस योजान में करीब 10 साल 7 महीने में आपको आपका पैसा डबल मिलेगा।

7. रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit)

डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट(RD) स्कीम में अगर आप निवेश करना चाहते है तो इस समय आपको 5.8% की ब्याज दर मिलेगी। इस योजना में निवेश करने पर आपको 12 साल 5 महीने में आपका पैसा डबल मिलेगा।

8.पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Post Office PPF Scheme)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund scheme) का डाकघर लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट योजना है। इस योजना में डाकघर अभी 7.1 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। इस स्कीम में निवेश करने में आपको 10.14 साल में आपके पैसे डबल होकर मिलेंगे।

9.पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम (Post Office Senior Citizen Scheme)

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम में सीनियर सिटीजन के लिए योजना बनाई गई है। इस योजना में डाकघर इस समय 7.4 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। इस योजना में कोई सीनियर सिटीजन अपने पैसे निवेश करता है तो उनको 9.73 साल में पैसा डबल होकर मिल जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए The KalamBai को फॉलो करें और अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *